"विश्व पशु दिवस" के अवसर पर जैन धर्मशाला लालपुरा इटावा पर जैन मुनि श्री विहसन्त सागर जी महाराज का हुआ मंगल प्रवेश।

इटावा: "विश्व पशु दिवस" के अवसर पर जैन धर्मशाला लालपुरा इटावा पर जैन मुनि श्री विहसन्त सागर जी महाराज का हुआ मंगल प्रवेश। इस अवसर पर विश्व जैन संगठन इटावा शाखा द्रारा पशुओं पर मानव द्रारा किये जा रहे अत्याचार से बचाने के लिये पोस्टर का विमोचन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया।

विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने  कहा है कि यह पृथ्वी सभी के लिए है केवल मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षी, पेड़-पौधों से पृथ्वी की समग्रता पूर्ण होती है।पर्यावरण संतुलन के लिए भी पशुओं का अस्तित्व महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष संजीव जैन संजू ठेकेदार,राजीव जैन रपरिया,नितिन जैन राजा,महेश चन्द्र रपरिया,चन्द्र प्रकाश जैन,महावीर जैन, दिलीप जैन,शैलेश जैन,शुभम जैन,वोनू जैन, मन्नू जैन, मोहित जैन,विशाल जैन,राकेश जैन पत्रकार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- वहाज अली निहाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.