इटावा: व्यपारी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

इटावा: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एस आई वी के छापों, मंडी शुल्क समाप्ति और टोल टैक्स की वृद्धि को 50% कम करने संबंधी समस्याओं का समाधान किए जाने के संबंध में जिला अधिकारी महोदय इटावा को एक ज्ञापन सौंपा. जिसे सिटी मजिस्ट्रेट श्री उमेश चन्द्र मिश्रा ने प्राप्त किया। व्यपारी नेताओं ने कहा इस सरकार को व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं से जो परेशानियां उत्पन्न होती हैं इन को खत्म कर देना चाहिये ,व्यापार मंडल ने बताया कि जीएसटी कमिश्नर द्वारा परिपत्र संख्या 2020-21/590 दिनांक 10/09/2020 द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन करके उन कि तलाशी एवं छापे डालने का नया प्रावधान किया गया है।

इस आदेश के लागू होने से व्यापारियों की आर्थिक दोहन शोषण अपमान और उत्पीड़न होगा अतः व्यापारियों के हित में इस आदेश को वापस कराया जाये, सरकार के द्वारा अनैतिक भारी बोझ निरंतर लादा जा रहा है इसका विरोध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल हमेशा करता रहा है और करता रहेगा व्यापारी हितों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष श्री संतोष चौहान युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ खान मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष ए के शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री शिवप्रताप भदोरिया सदर अध्यक्ष आलोक  दीक्षित,नरेश यादव ,युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव ,मालती यादव, बीके यादव,युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता   शेखर पांडे,रजत जैन जैनुलाब्दीन,कामिल कुरैशी,मुमताज अंसारी,आलोक गुप्ता ,पवन शर्मा सौरभ दुबे,लकी खान,विक्की मल्होत्रा सहित जिले एवं शहर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट: वहाज अली निहाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.