ब्राह्मणों की हो रही हात्तायों को लेकर अखिल भारतीय वर्षीय ब्राहमण महासभा में रोष व सरकार से मांग

पीलीभीत: अखिल भारतीय वर्षीय ब्राहमण समाज ने देश व प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की हत्या व दमन  उत्पीड़न हो रही है। जिससे उत्तर प्रदेश की 18 प्रतिशत आबादी वाला ब्राहमण समाज स्वयं को ठगा हुआ अनुभव कर रहा है। उत्तर प्रदेश में  ब्राहमण समाज में निरंतर असंतोष व आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। परन्तु सरकार द्वारा ब्राह्मणों कि निरंतर जारी हत्तायों को रोकने हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया।

इसी परिपेक्ष में ब्राहमण हुतात्मायों की शांति के लिए अखिल भारतीय वर्षीय ब्राहमण सभा ने आज पीलीभीत जिला कार्यकरणी  द्वारा सामूहिक यज्ञ गौरीशंकर मंदिर प्रातः 7 बजे यज्ञ किया गया। जिसमे पंडित आकाश नारायण परासर, जिला अध्यक्ष युवा पंडित आशीष दिक्षित, जिला मंत्री अमित अवस्थी, सर्वेश शर्मा, विवेक अवस्थी दीपक शुक्ला, विकास दीक्षित,सरोज तिवारी व कार्यकरिणी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।  माननीय राजपाल महोदय लख़नऊ पूरे उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज सरकार से मांग की।

1- ब्राह्मण एवं ब्राहमणतब की सुरक्षा निश्चित की जाए

2-जातिगत एवं धार्मिक आधार पर गठित आयोगों को समाप्त किया जाए अथवा सवर्ण आयोग का गठन किया जाए
3-मंदिरों के पुजारियों/महंतो का शासन स्तर से रुपये 2500/-मासिक मानदेय दिया जाए।
4-भगवान परशुराम मन्दिर जलालाबाद जिला शाहजहांपुर का जीर्णोद्धार कराया जाए तथा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर का नाम परशुरामपुरी घोषित किया जाए।
5-भगवान परशुराम जयंती पर अबकाश पूर्वत घोषित किया जाए
तथा उत्सव मनाने की अनुमति प्रदान की जाए।
6-ब्राह्मण युवाओ की योग्यता की उपेक्षा बन्द की जाए।
7-संस्कृत विधायक/महाविद्यालय/गुरुकुल आचार्य के
रिक्त पद भरे जाये तथा इन पदों पर योग्य ब्राह्मण आचार्य  की नियुक्ति की जाए।*

 

रिपोर्ट- सर्वेश शर्मा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.