लखीमपुर : धौरहरा खीरी मवेशियों को चराने गया बुजुर्ग को बाघ ने बनाया अपना शिकार

लखीमपुर : धौरहरा खीरी  मवेशियों को चराने गया बुजुर्ग को बाघ ने बनाया अपना शिकार जनपद मे आदम खोर बाघ का हमला बराबर जारी एक महीने के अंदर लगातार बाघ के द्वारा तीसरी वारदात मामला जनपद लखीमपुर के कोतवाली तिकुनिया के मझरा पूरब का है जहाँ पर प्यारेलाल पुत्र इतवारी निवासी मझरा पूरब कल दोपहर 12 बजे अपनी मवेशियों को चराने गया था।

वही पर आदम खोर बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया देर रात जब घर नही लौटा तो घर वाले पता लगाने निकले कुछ देर ढूढने के बाद घर लौट गये आज सुबह लगभग 7 बजे गांव के उत्तर गायघाट स्थान के पड़ोस खेत के किनारे झाड़ी में  अधखाया हुआ शव मिला बाघ के लगातार हमले से क्षेत्र में दहसत का महौल बना हुआ है लोग अपने खेतों में जाने से डरते है वही प्रशासन के द्वारा अभी तक बाघ को पकड़वाने का कोई प्रयास नही किया गया है जिससे स्थानिय लोगों में  प्रशासन की उदासीनता के चलते काफी रोष व्याप्त है ।

 

रिपोर्टर : बलवीर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.