अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा संपन्न हुई बैठक

 पीलीभीत में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति उत्तर प्रदेश की जिला  की मीटिंग जिला कार्यालय न्योरिया हुसैनपुर मै की गई जिसमें मण्डल अध्यक्ष हैदर खान की अध्यक्षता में पत्रकारों को फूल माला पहना कर स्वागत किया वही मुख्य अतिथि चेयरमैन अब्दुल फय्यूम ने कहा की इस वक्त पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में  अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है  जैसे प्रशासन और पुलिस  क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मान की नजर से नहीं देखते हैं यह निंदनीय है पत्रकार चाहे मान्यता प्राप्त हो या गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार तो पत्रकार है केबल मान्यता प्राप्त ही पत्रकार नहीं होते हैं जो पत्रकार  क्षेत्र में हो रही समस्याओं को इकट्ठा करके  अपनी कलम द्वारा लिखकर जनता तक पहुंचाता है वह भी एक पत्रकार ही है पत्रकार को एक ही नजर से देखना चाहिए पत्रकार कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है  उन्होंने कहा  मैं सरकार से मांग करता हूं की छोटे बड़े पत्रकारों को समान मानता मिलनी चाहिए जिससे कि पत्रकारिता जगत में हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके.

रिपोर्ट-  सर्वेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.