प्रकाश टाकीज वाली जगह पर तीन सिनेमा हाल के साथ बनने वाले मल्टीप्लेक्स का हुआ भूमि पूजन

इटावा: प्रकाश टाकीज वाली भूमि पर बनने वाले राष्ट्रीय स्तर के मल्टीप्लेक्स की सोमवार को तीसरे नवरात्रि के शुभ अवसर पर विधिविधान और पूजा अर्चना,हवन के साथ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत हुई।इस अवसर पर पूर्व सांसद अक्षय यादव व सार्थक यादव ने कन्याओं को भोज कराया।

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र भसीन ने बताया कि जनपद इटावा के लोगों के लिए शहर के हृदय में स्थित व सुरक्षित प्रकाश टाकीज वाली भूमि पर एक राष्ट्रीय स्तर का मल्टीप्लेक्स माल बनने जा रहा है।जिसकी आज धर्मगुरु ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की विधिविधान से शुरुआत की।उन्होंने बताया कि एक ही स्थान पर मनोरंजन के लिए तीन सिनेमा हाल के साथ वातानुकूलित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय ब्रान्डों का सभी सामान उचित रेट पर अब आपको अपने ही शहर में मिलने की शुरुआत होने जा रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव,पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, कमलेश कठेरिया,पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव,सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष औरैया अशोक यादव,पूर्व पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद,कुलदीप गुप्ता,बाबा रामनरेश यादव,संतोष यादव,आशीष राजपूत, डा.आशीष दीक्षित,डा.वी.एन. मेहरोत्रा,मनीष यादव,अजय भदौरिया,शिवप्रताप भदौरिया,वीरू भदौरिया,आशीष पटेल,शिव प्रताप राजपूत,ललित दुबे आनंद यादव,सचिन यादव,तरनपाल सिंह,सुरेश अरोड़ा, वसीम चौधरी,रामवीर सिंह,राहुल गुप्ता,एसएमजीआई के चेयरमैन विवेक यादव सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।पूर्व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री राकेश यादव एमएलसी ने अतिथियों का स्वागत किया।

रिपोर्ट: वहाज अली निहाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.