गोण्डा जनपद के गोष्ठी में चाइल्ड लाइन सेवा की, दी गई जानकारियां

गोण्डा: जनपद के ब्लॉक इटियाथोक क्षेत्र के गांव पंचायत श्रीनगर में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में चाइल्ड लाइन सब सेंटर इटियाथोक द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चियों को टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताय गया।


 इस दौरान सब सेंटर प्रभारी बृज-भूषण यादव ने कहा, कि चाइल्डलाइन बच्चों की सहायता के लिए 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराती है। जिसका उद्देश्य 0-18 वर्ष आयु तक मुसीबत में फंसे बच्चों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराना है। यादव ने सर्कल को बताया कि क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी देकर चाइल्ड लाइन कई विद्यालयों के बच्चों को जागरूक कर रहा है।

उन्होंने बताया, कि हाल ही में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना में चाइल्ड लाइन की भागीदारी भी बढ़-चढ़कर है।
अतः सभी को इस अभियान को पूर्णतय: सफल बनाने के लिए आगे आना होगा। मौके पर टीम मेंबर अखिलेश कुमार, हिना रायनी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर: भरत कसौधन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.