कन्नौज : नही मिला सुविधा शुल्क तो बच्चे को भर्ती कराने से मां का इन्कार

कन्नौज अतिकुपोशित बच्चों को चिन्हित कर पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिकित्साधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों का परीक्षण किया ऐसे मे 14 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए चिन्हित किया गया लेकिन अतिकुपोशित बच्चों की माँ को मिलने वाली सुविधा शुल्क जब उनको नहीं मिली तो दोबारा से बच्चों को भर्ती कराने के लिए मां ने इन्कार कर दिया जानकारी के अनुसार विकास खण्ड जलालाबाद के सीडीपीओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के अधीक्षक डॉ अजय यादव को अति कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराई गई थी सीएचसी अधीक्षक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जलालाबाद के चिकित्साधिकारी डॉ वरुण कटियार ने जलालाबाद के 5 केंद्रो मिरगांवा के 9 केन्द्रो गढिया कछपुरा के 3 केन्द्रो जसोदा मे 3 केन्द्र तरपुरवा तिलपयी मसिट पुर्वा केन्द्रो पर कुल 25 बच्चों का परीक्षण किया जबकि 14 बच्चे अति कुपोषण पाए गए इन अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए उनके परिवारी जनो को समझाया गया ।ऐसे मे कुछ लोगों ने दीपावली बाद और कुछ ने बच्चों को भर्ती करने का भरोसा दिया ।

हालांकि जलालाबाद निवासी कमरुददीन पुत्री आरजू को करीब एक साल पहले पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था उसके दोबारा अति कुपोषित मिलने पर फिर से केंद्र में भर्ती कराने के लिए डां वरुण कटियार द्वारा कहा गया तो परिजनो ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया बच्ची की मां का आरोप है कि अति कुपोषित बच्चे की मां को सरकार की ओर से सुविधा शुल्क के रुप मे धन राशि दी जाती है लेकिन पिछली वार सुविधा शुल्क राशि उनको एक साल बाद भी नहीं मिल सकी ऐसे में उन्होंने अपनी बच्ची को दोबारा भर्ती कराने से इंकार कर दिया।

रिपोटर : चंद्रकांत पाठक
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.