बांदा : तिंदवारी क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने चित्रकूट धाम में किया रुद्राभिषेक

बांदा। तपोभूमि चित्रकूट धाम के पवित्र परिक्षेत्र में स्थित रामानंद आश्रम छोटी गुफा जानकीकुंड में तिंदवारी क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष आश्रम के महंत स्वामी बलराम दास जी के संचालन में आयोजित होने वाला विशाल संत भंडारा इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते निरस्त रहा.... केवल मात्र चंद लोगों द्वारा भूत भावन भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक, हवन ,पूजन कर कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की गई। जहां गिने-चुने संतो को प्रसाद व विदाई देकर विदा किया गया। इस अवसर पर मुझे भी सहभाग करने का सौभाग्य मिला, जहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम किए गए ।

इस अवसर पर बड़ा अखाड़ा मैहर के महंत सच्चिदानंद जी, कबीर आश्रम के महंत आनंद दास जी महाराज ,सुदामा कुटी के अधिकारी राम लखन दास जी, सीता महल के महंत  सीता शरण जी, सिद्ध हनुमान मंदिर के महंत रामेश्वर दास जी, राष्ट्रपति आश्रम के महंत सीताराम दास जी, संकट मोचन मंदिर के महंत श्याम जी दास महाराज, कुरसेजा धाम एवं चित्रकूट आश्रम के महंत परमेश्वर दास जी महाराज सहित बांदा भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राज नारायण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ,पूर्व प्रधान भिदौरा शिव नायक सिंह, पूर्व प्रधान छिरहुटा श्रीपाल सिंह यादव,  राजा बाबू सिंह परमार बबेरू ,राजू सिंह फौजी ,जगराम विश्वकर्मा, अरुण सिंह पटेल ,बाबू सिंह ,बालवीर पूर्व प्रधान राजापुर ,राजेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - कुलदीप त्रिपाठी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.