मुखिया सुनीता देवी पति कैलाश राय (पूर्व मुखिया ) पर लगाया प्रधानमंत्री आबास योजना में घोटाला का आरोप

समस्तीपुर/ बिथान- प्रखंड क्षेत्र के पुसहो पंचायत के नेशनल एसोसिएशन फॉर चेंज (NAC)के सदस्यों ने पुसहो पंचायत के बर्तमान मुखिया श्रीमती सुनीता देवी पति कैलाश राय (पूर्व मुखिया ) पर लगाया प्रधानमंत्री आबास योजना में घोटाला का आरोप !
आपको बता दे कि ग्रामीण पीड़िता गीता देवी, सबिता देवी, शोभा देवी, रुक्मणि देवी, फुलेश्वरी देवी, ने मुखिया पति कैलाश राय पर मनमानी तरीका से प्रधानमंत्री आबास योजना में स्वत: क्रेडिट कर खाता से बिस हज़ार रूपया निकाल लेने का लगाया आरोप, पीड़िता के ब्यान सुन कर भड़के NAC के सदस्यों ने प्रखंड बिकाश पदाधिकारी को पिड़ीता के हस्ताक्षर करबाकर एक आवेदन सौंप कर जाँच करबाने का मांग किये, एवं बीस बीस हजार रूपया आबास लाभार्थी (जिनसे रूपया लिया गया) को वापस करने का भी मांग किया गया! साथ ही यह भी आरोप लगाया गया की मुखिया ने NAC के सदस्यों के साथ किया बदतमीज़ी किया अपशब्द का प्रयोग?
रिपोर्टर- संतोष कुमार
No Previous Comments found.