गदनपुर के शीतला मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व को लेकर रही धूम कृष्ण की झांकी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु

फफूंद /औरैया: फफूंद मुरादगंज रोड पर स्थित ग्राम गदनपुर के शीतला मंदिर पर बुधवार को जन्माष्टमी के पर्व को लेकर गांव वासियों में तैयारियों को लेकर उत्साह का माहौल दिखाई पड़ा और मंदिर को झालरों व गुब्बारों इत्यादि रंग बिरंगी पनियों से आकर्षक ढंग से सजाया जिसमें अनेक देवी देवताओं की झांकियां सजाई गई  जिसमें श्री कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।

बुधवार को जन्माष्टमी पर्व को लेकर गदनपुर निवासी राजकीय ठेकेदार कौशल किशोर दुबे ने गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय कुमार दुबे के आवास स्थित शीतला देवी के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया  जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शाम ढलते ही कृष्ण के जन्म को लेकर गांव वासी उत्साहित दिखाई पड़े और मंदिर पर पहुंचे और भजन कीर्तन इत्यादि करने लगे जैसे ही रात के बारह बजे मंदिर में घंटा घड़ियाल बजने शुरू हो गए  नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी, के गीत बजने लगे गदनपुर निवासी भक्तों ने भगवान का जन्मदिन पूरी श्रद्धा भाव के साथ मनाया  इस शुभ घड़ी के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को सजा धाजा भगवान श्री कृष्ण के रूप में साक्षात दर्शन किए इस पावन पर्व के मौके पर सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में फल पंजीरी चिन्ना  मित इत्यादि बांटा गया इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज राजपूत, पूर्व प्रधान बालदीन राजपूत, हरिओम दुबे, अजय दुबे,राजू तिवारी,श्याम राजपूत,बारेलाल राजपूत, विनय कुमार दुबे उर्फ दरोगा,सहित आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : विनय कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.