बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम

साल 2023 में बसंत पंचमी का त्यौहार 26 जनवरी दिन गुरुवार को मानाया जाएगा। बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन बच्चे और बड़े मां सरस्वती की पूजा अराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसे में आप बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चों के नाम मां सरस्वती के नाम पर रख सकते हैं। इसके साथ ही आपको इन नामों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस खास लेख में बताएंगे कि आप मां सरस्वती के कौन-से नामों पर अपने बच्चों के नाम रख सकते हैं।

मां सरस्वती के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम

ईश्वरी

जगद्धात्री

कादम्बरी

कलाधारिणी

महालक्ष्मी

महासरस्वती

महाश्वेता

महाविद्या

माही

मालिनी

मंजुश्री

मेधा

मेधस्विनी

मेधावी

पद्माक्षी

परायणी

पावकी

प्रदन्या

प्रज्ञा

अक्षरा

बानी

भारती

ब्राह्मी

चंद्रिका

चित्रगंधा

देवी

धारा

गायत्री

ज्ञानदा

हंसिनी

इला

इरा

ऐसे माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चों के नाम मां सरस्वती के नाम पर रखने से आपके बच्चों पर मां का विशेष आशीर्वाद बना रहता है।  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.