इस साल बसंत पंचमी पर बन रहें है शुभ योग, जानें मुहूर्त और पूजन विधि

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित किया गया है। इस दिन माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति का दिमाग तेज होता है। इस साल 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को बसंत पंचमी  का त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार- बसंत पंचमी इस साल बेहद खास होने वाली है। इस वर्ष बसंत पंचमी पर एक नहीं बल्कि चार-चार शुभ योग बन रहे हैं।

जानें शुभ योग

शिव योग- इस साल शिव योग में बसंत पंचमी का शुभारंभ होगा। दरअसल 25 जनवरी को शाम 06 बजकर 15 मिनट से लेकर उसके दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक शिव योग रहेगा।

सिद्ध योग- बसंत पंचमी पर शिव योग के समाप्त होते ही सिद्ध योग की शुरूआत होगी. सिद्ध योग 26 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 29 मिनट से लेकर उसके दूसरे दिन यानी 27 जनवरी को दोपहर 01 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।

सर्वार्थ सिद्धि योग- बसंत पंचमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 06 बजकर 57 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 27 जनवरी को सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक रहेगा।

रवि योग: बसंत पंचमी पर रवि योग शाम 06 बजकर 57 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 07 बजकर 12 तक रवि योग रहेगा।

जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी का पर्व माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी को दोपहर 12:34 मिनट से लेकर उसके दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को सुबह सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मान्य होगी। 26  जनवरी दिन गुरुवार को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त होगा।

बसंत पंचमी पूजन विधि

बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनना चाहिए। इस दिन पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा आराधना करें। मां सरस्वती की प्रतिमा को पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें। उनकी पूजा में रोली, मौली, हल्दी, केसर, अक्षत, पीले या सफेद रंग का फूल, पीली मिठाई आदि चीजों का इस्तेमाल करें। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना करें और पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों की भी पूजा करें।

पूजा स्थल की तैयारियों के बाद बच्चों को पूजा स्थल पर बैठाएं। इस दिन से बसंत का आगमन हो जाता है इसलिए देवी को गुलाब अर्पित करना चाहिए।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.