जनपद पंचायत नईगढ़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह हुआ संपन्न

- रीति रिवाज के साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह हुआ संपन्न
- 10 जोडे नगर पंचायत और 151 जोडे जनपद पंचायत के मुख्यमंत्री कन्या विवाह में हुए शामिल
- सभी घराती बराती व वर वाधू कार्यक्रम में खुश नज़र आये
- सभी ने शिवराज सरकार और मोदी सरकार को वोट देने कि अपील की
मध्य प्रदेश रीवा जिला जनपद पंचायत नईगढ़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 10 जोडे नगर पंचायत नईगढ़ी और 151 जोडे जनपद पंचायत नईगढ़ी के मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल हुए। जिसमें मुख्य अतिथि मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापत, सांसद जनार्दन मिश्रा, एसडीएम अवधेश द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी, नगर पंचायत सीएमओ संजय सिंह एवं जनपद पंचायत के सभी कर्मचारी और नगर पंचायत के सभी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित दिखे।
खुश नजर आए सभी वर वधु
सभी वर वधु इस कार्यक्रम में खुश नजर आए और साथ ही शिवराज सरकार और मोदी सरकार को वोट देने को कहा। किसी भी घराती बराती को कोई कमी महसूस नहीं हुई। बता दे कि सबके लिए खाने पीने की तमाम सुविधायें उपलब्ध करायी गयी थी। साथ ही वर-वधू को तमाम सामग्रियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में पंडित ने रीति रिवाज के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया।
No Previous Comments found.