गिरफ्तारी के दौरान बेखौफ नजर आए जुगेंद्र सिंह यादव, चेहरे की मुस्कुराहट से गदगद दिखे समर्थक

एटा। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नजदीकी रिश्तेदार जुगेंद्र सिंह यादव को एटा पुलिस ने जनपद मथुरा इलाके से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह विदेश भागने के जुगाड़ में सफर कर रहे थे। बता दे कि जुगेंद्र सिंह यादव - हत्या के प्रयास, डकैती तथा छेड़छाड़ के संगीत अपराधों सहित 86 मुकद्दमों में वांछित चल रहे थे और उन पर पुलिस प्रशासन की ओर से ₹25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।
जुगेंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी का पता चलते ही उनके शुभचिंतकों की भीड़ का रैला कोतवाली नगर पर इकठ्ठा होना शुरू हो गया था। इस दौरान बीच-बीच में पुलिसकर्मी भीड़ को वहां से तितर बितर करते हुए भी देखे गए। मौका लगते ही जुगेंद्र सिंह यादव ने मीडिया के लोगों से कहा कि मेरे साथ किए जा रहे इस उत्पीड़न का बदला जनता लेगी।
पुलिस ने किया जुगेंद्र सिंह को गिरफ्तार
जुगेंद्र सिंह को पुलिस द्वारा जिस समय चिकित्सीय परीक्षण तथा न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु थाना कोतवाली नगर से ले जाया जा रहा था, उसी समय कोतवाली के अंदर खड़ी उनकी निजी गाड़ी से उनके खास लोगों द्वारा बैगों में रखे हुए सामान को जुगेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के सुपुर्द किया जारहा था। पुलिस की गिरफ्त में जुगेंद्र सिंह यादव बेखौफ तरीके से हंसते मुस्कुराते अपने चहेतों का लगातार हाथ मिलाकर अभिवादन करते हुए देखे गए। इस दौरान उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार का खौप अथवा गिरफ्तारी का पश्चाताप नजर नहीं आ रहा था।
समर्थकों ने लगाए जिंदाबाद के नारे
जैसे ही पुलिस वालों ने जुगेंद्र सिंह को न्यायालय ले जाने के लिए थाने से बाहर निकाला वैसे ही उनके समर्थकों ने जुगेंद्र सिंह यादव जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाना शुरू कर दिया। और अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए उनके इर्द-गिर्द भारी जमावड़ा लगा दिया, थाना पुलिस ने बमुश्किल समर्थकों की भीड़ को वहां से हटाया और जुगेंद्र सिंह को गतंव्य की ओर ले गये। घटनाक्रम के अनुसार गिरफ्तारी से लेकर थाना कोतवाली नगर एटा और थाना कोतवाली नगर एटा से लेकर न्यायालय तथा जेल तक जुगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ छुट्टा चल रहे थे, अन्य मुजरिमों की तरह उन्हें ना तो पुलिस वालों ने पकड़ के रखा और ना उन्हे हथकड़ी लगाई गई।
भीड़ को रोकने में फूली पुलिस की सांसे
पुलिस ने भले ही जुगेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हो लेकिन पुलिस बल पूरे रास्ते उनके काफिले की मनमानी रोकने में असहाय तथा खौफ जदा नजर आया। सबसे बड़ी मजे की बात तो यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में मीडिया कर्मियों को जुगेंद्र सिंह के पास तक पहुंचने में पुलिस बल ने शक्ति के साथ रोक लगा रखी थी। लेकिन सपा समर्थकों की भीड़ को जुगेंद्र सिंह के पास जाने से रोकने में पुलिस की सांसे फूली हुई दिख रही थी। बताया गया है कि जुगेंद्र सिंह यादव को जेल पहुंचाने के बाद ही पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
No Previous Comments found.