Indore में MC Stan का कॉन्सर्ट हुआ कैंसिल, जानें क्या है वजह

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन को आज कौन नहीं जनता। इनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। एमसी अपने धुन पर पूरी दुनिया को झुमने पर मजबूर कर दिए हैं। चारों तरफ इनके हुनर की चर्चा हो रही है। एमसी अपने सिंगिंग का जादू पूरी दुनिया में बिखेर रहे हैं। अपनी फैन फॉलोइंग को इंजॉय करने वाले एमसी स्टैन का इन दिनों अलग-अलग शहरों में म्यूजिक शो आयोजित किया जा रहा है। बता दें की कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद शुक्रवार को इंदौर में रैपर का म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था, लेकिन किसी कारण उसे रद्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोप है की बजरंग दल के लोगों ने स्टैज पर पहुंचकर ना केवल रैपर को धमकी दी, बल्कि उनके साथ मार-पिटाई भी की। यह खबर सामने आने के बाद स्टैन के फैंस काफी नाराजगी जता रहे हैं।
जाने क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते कल यानी 17 मार्च को रैपर का इंदौर में एक लाइव शो था। इस मौके पर हजारों की भीड़ यहाँ पहुंची थीं। हालांकि, तभी बजरंग दल के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। एमसी स्टैन अपने गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करते है। इसके साथ ही आरोप है कि स्टैन अपने रैप सॉन्ग्स में ड्रग्स को प्रमोट करते हैं जिससे यूथ पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसी कड़ी में कुछ लोगों ने स्टेज पर पहुंचकर रैपर के साथ मारपीट करने की कोशिश की। हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एमसी स्टैन बीच शो से निकलकर काफी तेजी से अपनी गाड़ी में बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैपर के पीछे लगी भीड़ वीडियो में साफ देखी जा सकती है। इधर, घटना के बाद फैंस में आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया यूजर्स रैपर की सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं अब ट्विटर पर PUBLIC STANDS WITH MC STAN ट्रेंड हो रहा है।
https://twitter.com/Dora_edits/status/1636809051303731200
कहा होगा अगला कॉन्सर्ट
एमसी स्टैन को कुल 9 शहरों में कॉन्सर्ट करना था, जिसमें चार जगह की डेट निकल चुकी है। अब उनका पांच और शहरों में कॉन्सर्ट होने वाला है। इंदौर के बाद उनका अगला कॉन्सर्ट नागपुर में है। यह शो 18 मार्च को होगा। इसके बाद 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 को जयपुर, 06 कोलकाता और 07 को पुणे में कॉन्सर्ट करेंगे।
No Previous Comments found.