अब ATM से निकलेगा चावल और गेहूं, ‘ग्रेन एटीएम’ की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश में पहले 'ग्रेन एटीएम' की शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अब चावल और गेहूं खरीदने के लिए किराना दुकान पर जाकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब वे दूध, पानी और रुपये की तरह ATM से राशन भी निकाल सकेंगे। इसके लिए बस उनको एटीएम में तय शुल्क के अनुसार कुछ पैसे डालने होंगे। खास बात यह है कि राजधानी लखनऊ में 'ग्रेन एटीएम' नाम से इस व्यवस्था की शुरुआत हुई है। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहुलियत के लिए इस राशन एटीएम की शुरुआत की है।

तौलने की झंझट हुई खत्म

लखनऊ के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि पहले उपभोक्ताओं को तराजू से तौलकर चावल, गेहूं आदि दिए जाते थे, अब ग्रेन एटीएम के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने का काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस 'ग्रेन एटीएम' के लगने से अब तौलने की झंझट खत्म हो गई। उपभोक्ता तय रेट के अनुसार एटीएम में पैसे डालेंगे और उसके अंदर से उतना ही चावल और गेहूं बाहर निकलेगा।

घटतौली की शिकायते होगीं दूर

एक उपभोक्ता ने बताया कि पहले जो राशन कम मिलता था उसकी भी शिकायत नहीं आएगी। जिला पूर्ति अधिकार सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में केवल 9 ऐसे ATM लगे हैं,  जिसमें से वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में 1-1 ATM लगे हैं। इसके लगने के बाद घटतौली की शिकायतों में कमी आएगी। यह अभी भारत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ है. इसकी 12-15 लाख रुपए कीमत है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.