प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना दिलाएगी फसल के नुकसान से राहत

किसान भाइयों मौसम बदल रहा है और इस बढती ठण्ड में आसमान से गिरती ओस से आपकी फसलों को काफी नुकसान भी होता है। आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही एक विशेष योजना के बारे में, जिससे आप मौसम की मार झेल कर बर्बाद हो रही अपनी फसलों के नुकसान से बच सकते हैं और वो योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

धानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देश के किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल बर्बादी से होने वाले आर्थिक नुकसान के से बचने लिए बीमा प्रदान किया जाएगा। इस योजना का कार्यान्वयन भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केवल प्राकृतिक आपदा जैसे कि सूखा पड़ना, ओले पड़ना आदि ही शामिल हैं। यदि किसी और वजह से फसल का नुकसान होता है तो बीमे की राशि प्रदान नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 8,800 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल का 2% और रवि फसल का 1.5% भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा, जिस पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाएगा। यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

इस बार 2021-22 के लिए प्रीमियम की जो राशी निर्धारित की गयी है वो कुछ इस प्रकार है-

रबी सीजन 2021 22 के लिए प्रीमियम की राशि


फसल का नाम

 

प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की राशि

गेहूं

Rs 11000.90

जौ

Rs 661.62

सरसों

Rs 681.09

चने

Rs 505.95

सूरजमुखी

Rs 661.62

प्रति हेक्टेयर बीमित राशि

 

फसल का नाम

 

प्रति हेक्टेयर बीमित राशि

गेहूं

Rs 67460

जौ

Rs 44108

सरसों

Rs 45405

चने

Rs 33730

सूरजमुखी

Rs 44108

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना एक सरसरी निगाह में

 

योजना का नाम

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

विभाग

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर

लाभार्थी

देश के किसान

ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि

आरंभ है

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

31 जुलाई 2019(खरीफ फसल के लिए)

उद्देश्य

देश के किसानों को सशक्त बनाना

सहायता राशि

₹200000 तक का बीमा

योजना का प्रकार

केंद्र सरकार की योजना

आधिकारिक वेबसाइट

https://pmfby.gov.in

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.