अपने आउटफिट के कलर के अनुसार आपको कौन सी लिपस्टिक लगानी चाहिए! पढ़े यहां

वैसे तो लिपस्टिक आपके पूरे लुक को एकदम से बदल कर रख देती हैं। मार्केट में कई कलर्स की लिपस्टिक आती हैं जिसे महिलाओं को समझ ही नहीं आता कि वह किस कलर की लिपस्टिक को लगाये जिससे उनका लुक एकदम अलग दिखें। अगर बात लिपस्टिक शेड की हो तो उसमें आपका आउटफिट भी एक अहम् रोल निभाता है। वहीं बहुत सी महिलाओं की आदत होती है कि वह अपने आउटफिट कलर से मैचिंग लिपस्टिक को ही लगाती हैं। लेकिन वहीं हर बार आउटफिट से मैचिंग लिपस्टिक लगाना अच्छा आईडिया नहीं है। आप अपने लुक में बदलाव करने के लिए किसी दूसरे कलर की लिपस्टिक को भी अपने मेकअप में शामिल कर सकती हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते है आउटफिट के कलर के अनुसार आप किस तरह सलेक्ट करें अपनी लिपस्टिक का शेड-
येलो आउटफिट
बात अगर येलो कलर की आउटफिट की करें तो इसके साथ ऑरेंज कलर लिपस्टिक काफी अच्छी लगती है। लेकिन अगर आप ऑरेंज कलर को अप्लाई नहीं करना चाहती हैं तो इसके अलावा रोज लिपस्टिक व पिंक कलर की लिपस्टिक को भी अप्लाई कर सकती हैं। यह आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगी और साथ ही आपका लुक भी एकदम अलग दिखेगा। अगर वहीं आप रोजाना येलो आउटफिट के साथ एक सटल लुक चाहती हैं तो इसके साथ न्यूड कलर लिपस्टिक को जरुर लगाये।
ग्रीन आउटफिट
अगर आप ग्रीन कलर का टॉप या साड़ी पहना चाहती हैं, लेकिन आप इस बात को सोच रही हैं कि आप इसके साथ कौन सी लिपस्टिक लगाये तो ग्रीन आउटफिट के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक लगाना यकीनन एक बहोत अच्छा आईडिया है। वैसे पिंक के अलावा आप रेड व ऑरेंज लिपस्टिक शेड्स को भी लगा सकती हैं।
रेड आउटफिट
बात रेड आउटफिट की जाए तो इसके साथ बोल्ड रेड लिप्सटिक को अप्लाई करें। साथ ही इस बात का खास ध्यान भी रखें कि आप बाकी मेकअप को न्यूड रखें, ताकि हर किसी का ध्यान आपके लिपस्टिक शेड पर हो। अगर आप रेड आउटफिट के साथ एक सटल लुक चाहती हैं तो रेड आउटफिट के साथ न्यूड शेड लिपस्टिक को लगाये, जो आपके स्किन टोन से एक या दो टोन डार्कर हो।
ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट
ब्लैक और व्हाइट आउटफिट बेहद ही वर्सेटाइल होते हैं। इसलिए, आप इसके साथ किसी भी कलर की लिपस्टिक को लगा सकती हैं। रेड से लेकर पिंक, ऑरेंज, कॉफी न्यूड कलर की लिपस्टिक को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इस कलर के आउटफिट के साथ हर कलर की लिपस्टिक अच्छी लगती हैं।
No Previous Comments found.