आगरा पिनाहट जिलाधिकारी ने एसडीएम के साथ किया चंवल नदी का निरीक्षण

आगरा पिनाहट जिलाधिकारी ने एसडीएम के साथ किया चंवल नदी का निरीक्षण बरसात के कारण चंबल नदी में मंडराया बाढ़ का खतरा खतरे के निशान से महज 02.5 मीटर दूर चम्बल का पानी चंबल नदी में खतरे की आशंका को लेकर प्रशासन ने स्ट्रीमर संचालन कराया था बंद उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना घर वापस लौटे यात्री नदी का जलस्तर 127.50 मीटर पहुंचा आस पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल प्रशासन द्वारा तटवर्ती इलाकों में अलर्ट किया जारी बाढ़ चौकियां गठित कर राजस्व कर्मचारियों को दिए हैं दिशा निर्देश थाना पिनाहट चंबल नदी का मामला।।

सावददाता: शान्ति स्वरूप /विनय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.