पिनाहट: यूपी में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सभी नदियां तेज उफान पर है

आगरा पिनाहट: यूपी में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सभी नदियां तेज उफान पर है। लगातार बारिश होने से घरों में सीलन आना शुरू हो गई है। गुरुवार को एक मकान अचानक बारिश की सीलन आने से गिर गया। घर में मौजूद महिलाएं, बच्चे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना के बाद भी मौके पर स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची।
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पुत्र बहादुर सिंह निवासी थाना पिढौरा के गांव रीठई ने बताया कि बारिश की सीलन से अचानक रात्रि में सोते समय अचानक मकान गिर गया। मकान गिरते ही घर में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मकान में दबे लोगों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घर में रखा गृहस्थी का सामान कूलर, पंखा, फ्रिज, बर्तन, आदि सामान मकान के नीचे दब गया। आरोप है कि स्थानीय पुलिस सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है। ग्रामीणों की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य राम अवतार वर्मा ने मौके पर पहुंच कर परिवार के लोगों का हालचाल जाना। गरीब की आर्थिक सहायता के लिए एसडीएम अब्दुल बासित को अवगत कराया।

सावददाता : शान्ति स्वरूप /विनय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.