लोग बोले " कायर है अजय देवगन" ट्विटर पर ट्रेंड हुआ " FAKE SINGH"

बॉलीवुड सितारों की बात की जाए तो बेचारो को कही से भी सुनूक नहीं है, महामारी की वजह से वैसे ही काम ठप्प पड़ा है की एक्टर अजय देवगन एक नई मुसीबत में फंस गये हैं.जी हाँ आज कल अजय देवगन से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ रहा है दरअसल फिल्म सिटी के पास एक शख्स ने उनका रास्ता रोक लिया. वह अजय देवगन की गाड़ी के आगे आकर उनके खिलाफ बोलने लगा. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि वह किसान आंदोलन का समर्थक है.... अब अगर बिना वजह कोई आम इंसान तो ऐसा करने से रहा इसके पीछे वजह आखिर कुछ और ही है और बड़ी भी.... तो चलिए जानते हैं अजय देवगन से जुड़ा ये पूरा मामला....

घटना उस समय की है जब अजय देवगन किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे. वे फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी ही दूरी पर थे कि एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के सामने आ गया. उसका नाम राजदीप सिंह धालीवाल बताया जा रहा है. इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है. इसमें राजदीप, अजय देवगन की गाड़ी के सामने खड़ा होकर कह रहा है.

AJAY DEVGAN

‘ये लोग पंजाब के खिलाफ हैं. इन्हें रोटी कैसे हज़म हो रही है? रोटी कैसे पच रही है आपको? आप पंजाब के खिलाफ हो. शर्म करो शर्म.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजदीप की नाराज़गी यह थी कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन फिल्मी सितारे उनके समर्थन में ट्वीट क्यों नहीं करते. राजदीप ने लगभग 15 मिनट तक अजय की गाड़ी रोककर रखी. इस दौरान अजय उनसे लगातार हटने को कहते रहे. अजय का बॉडीगार्ड गाड़ी से उतरा. राजदीप से हटने को कहा. लेकिन राजदीप की बॉडीगार्ड से बहस हो गई. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने राजदीप को कस्टडी में ले लिया. वह अजय देवगन को सही सलामत फिल्म सिटी के अंदर ले गई. पुलिस ने राजदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज की है. हालांकि   कुछ समय बाद राजदीप को रिहा कर दिया गया... लेकिन ट्विटर पर हैशटैग #अजय_देवगन_कायर_है टॉप ट्रेंड्स में है.
अजय देवगन को नकली सरदार बताते हुए ट्विटर पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे है.

अजय देवगन को शूटिंग के दौरान किसानों ने रोका घेरा | ajay devgan car stoped  by farmer sardar gora gao - YouTube

फरवरी के महीने में जब देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर देशभर में चर्चा जोरों पर थी. उस दौरान अजय देवगन ने एक ट्वीट करते हुए इस एक ‘झूठा प्रोपागैंडा’ बताया था.  इससे लोगों में बेहद नाराजगी थी.

अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि भारत या भारत की पॉलिसी के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे प्रोपागैंडा में न फंसे. इस वक्त हमें एकजुट होकर आंतरिक कलह से लड़ना ज्यादा महत्वपूर्ण है. 

Ajay Devgan (bollywood Son of Sardar) ko ghera asli Son of Sardar ne -  YouTube

बता दें कि पिछले महीने अजय देवगन ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था. लेकिन प्रदर्शन करने वाले किसानों को सपोर्ट करते हुए नहीं. दरअसल, अजय ने देशवासियों से अपील की थी कि वे विदेशी प्रोपेगेंडा से बचें और भारत की एकता बनाए रखें. अजय ही नहीं देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी इसी तरह के ट्वीट किए थे. इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब बीती 2 फ़रवरी को अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. उनके बाद कई विदेशी सेलेब्रिटीज़ और एक्टिविस्ट किसानों के समर्थन में उतर आए थे. फिर हमारे देसी सेलेब्रिटीज़ की बारी आई. उन्होंने भी लगातार ट्वीट किए. लेकिन किसानों को समर्थन देने के लिए नहीं. बल्कि, देश की अखंडता बनाए रखने की अपील करते हुए. इससे किसान आंदोलन के कई समर्थक भारतीय सेलेब्रिटीज से नाराज हो गए थे. अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना  का मुद्दा तो ख़त्म हो गया पर बेचारे अजय बड़ी मुसीबत में फंस गये लोग लगातर कायर अजय ट्वीट कर रहे हैं और इस मामले से ट्वीटर पर अजय के खिलाफ खड़ेलोगों का मानो सैलाब आ गया हो अब देखना ये होगा आने वाले दिनों में ये मामला कौन सा नया रूप लेता है.....

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.