गांव हस्तपुर के पास कार की टक्कर से ई रिक्शा खाई में गिरा

इगलास : इगलास अलीगढ़ मार्ग पर स्थित गांव हस्तपुर के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे मथुरा की ओर से आ रही कार ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी और सड़क के किनारे खाई में पलट गया। ई रिक्शा में पांच सवारी बैठी थी जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस ने तत्काल उपचार हेतु सी एच सी इगलास भेज दिया। बतादें कि मंगलवार को इगलास से अलीगढ़ मार्ग पर करीब दस किमी दूर स्थित गांव हस्तपुर के समीप हनुमान मंदिर के पास इगलास की ओर से अलीगढ़ जा रहे ई रिक्शा (टिर्री) में कार नंबर यू पी 13 बी वी 0687 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया। ई रिक्शा में पांच सवारी बैठी थी जिसमें शमशाद पुत्र हिदायत अली निवासी मैफूल नगर थाना रोरावर अलीगढ़ के गंभीर चोट आई है। अन्य लोगों के छुटपुट चोटें आईं हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास भेज दिया है। ई रिक्शा में सवार शहीद पुत्र जमाल अली निवासी मैफूल नगर थाना रोरावर अलीगढ़ ने बताया है कि वह ई रिक्शा में सवार था ई रिक्शा चालक ने सवारी बैठाने के लिए रिक्शा रोका था, कार इतनी तेज गति से आ रही थी कि ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मारकर खाई में फेंक दिया।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.