अंबेडकर नगर ÷ भारतीय चिकित्सा पद्धति में माता के स्तनपान को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया

अंबेडकर नगर ÷ भारतीय  चिकित्सा पद्धति में माता के स्तनपान को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।बच्चे के जन्म के 1 घण्टे के अंदर स्तनपान से बच्चे को पोषण से युक्त कोलस्ट्रम से भरपूर पोषक तत्व प्राप्त होता है।जिससे बच्चे का सेहत निरोगी रहता है।प्रत्येक माता को चाहिए कि जन्म से 6 माह तक बच्चे को ऊपर से कुछ और पेय पदार्थ न देते हुए केवल स्तन पान कराएं।

उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी में विश्व स्तनपान सप्ताह  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी के प्रभारी अधीक्षक डाक्टर गौतम मिश्र ने कार्यक्रम में शामिल महिला कार्मिकों और आशा बहुओं से विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत समर्पित भाव से कार्य करते हुए क्षेत्र की धात्री माताओं को जागरूक कर 6 माह तक केवल स्तनपान के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया।डाक्टर गौतम मिश्र ने कार्यक्रम में शामिल आशा बहुओं को निर्देशित करते हुए कहा कि  वह क्षेत्र की माताओं को 6 माह तक स्तन पान कराए जाने से बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अच्छे प्रभाव और लाभ से संबंधित बातों से अवगत कराने का कार्य करें।

 विश्व स्तन पान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त के  अभियान की शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शालिनी पाण्डेय, डाक्टर अंकुश वर्मा, स्टाफ नर्स संध्या सिंह, फार्मासिस्ट हरिशचंद्र गुप्त, किरन देवी,लालमती देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.