एनटीपीसी टांडा में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन

टाण्डा / अम्बेडकर नगर: एनटीपीसी टांडा में तैनात सीआईएसएफ (अग्निशमन शाखा) द्वारा 14 अप्रैल 2021को अग्निशमन सेवा सप्ताह के शुभारंभ का आयोजन किया गया। बताते चलें कि दिनांक 14 अप्रैल 1944 तो मुंबई जा के विक्टोरिया टर्मिनल पर एक मालवाहक जहाज में भयंकर आग लग गई थी जिसे बुझाने के प्रयास में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। इस अवसर पर उन अमर वीर शहीद फायर कर्मियों को जिन्होंने अग्निशमन के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी आत्मा की शांति के लिए एनटीपीसी टांडा प्रबंधन द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी टांडा के बल सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभी के द्वारा शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी टांडा श्री के निवास राव द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई गई। उपरोक्त कार्यक्रम को कोविड-19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखते हुए आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक अग्नि ए के सिंह एवं उपनि0/कार्य पी0के0 राय द्वारा किया गया।

अब नहीं रोकथाम उपायों की जागरूकता हेतु अग्निशामक कैम्पेन वाहन को हरी झंडी दिखाकर सप्ताह का शुभारंभ किया गया। निरीक्षक अग्नि एके सिंह ने सप्ताह भर चलने वाले अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी। अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक एनटीपीसी टाण्डा श्रीनिवास राव ने बताया कि आग की दुर्घटनाओं के लिए अधिकतम मानवीय मूल्य ज्यादा जिम्मेवार होती है। अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता के नाम पर हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनिवास राव मुख्य महाप्रबंधक सीआईएसएफ (अग्निशमन शाखा) के द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा कि और सप्ताह के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संदीप जयसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.