समाजवादी पार्टी के दाढ़ी और कटेहरी जोन की कार्यकर्ता बैठक में लगा समाजवादियों का जमावड़ा

अम्बेडकरनगर: आज दिनांक 6 जनवरी को समाजवादी पार्टी की दाढ़ी और कटेहरी जोन की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई।कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद ने किया और संचालन महासचिव पवन यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान के संचालक डॉ आशीष पाण्डेय "दीपू" ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी और प्रदेश के बुजुर्गों के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत होगी।
डॉ आशीष पाण्डेय "दीपू" ने कहा कि दाढ़ी और कटेहरी जोन के सभी पदाधिकारी संकल्प ले ले कि 2022
में अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की राह पर ले चलेगे।
डॉ आशीष पाण्डेय "दीपू" ने कहा कि
सरकार बनने पर कटेहरी के नौजवान जो आई टी आई,टेक्निकल कोर्स किए हुए है उन्हें एन.टी. पी.सी टाण्डा,मिझौरा चीनी मिल में छेत्रीय होने के आधार पर रोजगार के लिए प्रथम प्रथमिकता पर रखने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी और श्रवण छेत्र को तीर्थस्थल के रुप में विकसित किया जाएगा।
दाढ़ी जोन के प्रभारी  और विधानसभा सचिव रामु कनौजिया ने कहा कि डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा चलायी गयी रक्तदान की मुहिम ने कटेहरी विधानसभा में 5000 से ज्यादा  जरूरतमंदो को रक्त दिलवाया है जिसके लिए कटेहरी विधानसभा की जनता सदैव आभारी रहेगी।प्रधान सुनील यादव और विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी वकार अहमद ने 11 किलो की माला पहनाकर मुख्यातिथि डॉ आशीष पाण्डेय "दीपू " का स्वागत किया।
कटेहरी जोन के कार्यकर्ता बैठक में आयोजक विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है।विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही परिवर्तन संभव होता है।कार्यकर्ता बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद, महासचिव पवन यादव, उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, उपाध्यक्ष जगदमबा यादव, जिला सचिव भोलू यादव,सुनील यादव प्रधान,वीरेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा,डॉ असलम अन्सारी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा,नरेंद्र मिश्र,जिला पंचायत सदस्य अविनाश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य आत्रेय सिंह,जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी रामु कनौजिया,विधानसभा सचिव वजहुल बेग,विधानसभा सचिव लक्ष्मी यादव, विधानसभा सचिव शिव शंकर यादव, विधानसभा सचिव रविन्द्र सिंह, विधानसभा सचिव बृजेश तिवारी,पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य गजराज मिश्र, देवमणि मिश्र, विपिन तिवारी,धर्मेंद्र कनौजिया,दिनेश वर्मा, रानू कुमार, अशोक यादव विधानसभा अध्यक्ष सयुस,अशोक तिवारी, डॉ इरसाद, बाबा रियाज,नजम बेग,अमरसेन यादव, संतराम वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख टाण्डा विद्या सागर वर्मा,समर पासवान,विपिन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर: अजय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.