बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे सिपाही का कौन काटेगा चालान

अंबेडकरनगर : अकबरपुर तहसील तिराहे पर यातायात पुलिस ने दो पहिया, चार पहिया वाहनों की जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहन दस्तावेज और हेलमेट की जांच की गई। बगैर हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है।हेलमेट न पहनने पर आम जनता का चालान और चालान काटने वाली पुलिस घूम रही बिना हेलमेट। ऐसी ही तस्वीरें तहसील तिराहे पर यातायात विभाग द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान देखने को मिली।हालांकि पुलिस कर्मियों का चालान काटने के बाद विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है लेकिन हर रोज जिले में नियमों का पालन कराने वाले ही नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे है।

जिले में इस समय पुलिस हर रोज मास्क और वाहनों की चेकिंग के दौरान लोगों के चालान काट रही है लेकिन खुद नियमों का पालन करना उचित नही समझती।अब जनता भी ऐसे मामलों में जागरूक हो गयी है और खुद नियमों का उल्लंघन करने वालों को नियम बताने के लिए सामने आ गयी।दरअसल जब नियमों की आड़ में जनता को प्रताणित करने का सिलसिला जारी हो जाता है और लोग परेशान किये जाते है तो फिर जनता खुद ही ऐसे लोगों को भी नियमों की जानकारी के लिए जागरूक कर देते है और कुछ ऐसा ही पुलिस कर्मियों के साथ भी हुआ है।

 

रिपोर्टर : अजय कुमार उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.