अम्बेडकर नगर: इस वर्ष होलिका दहन रविवार 28 मार्च को

टाण्डा/  अम्बेडकर नगर: इस वर्ष होलिका दहन रविवार 28 मार्च को है। रंगभरी होली सोमवार 29 मार्च को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि में खेली जायेगी। होली पर्व पर भगवान नरसिंह का पूजन व स्मरण अवश्य करना चाहिए। होलिका दहन में होलिका पूजन किये जाने का विधान है। नगर के ज्योतिषाचार्य पंडित अजीत द्विवेदी बताते हैं कि पूजा में भगवान गणेश का स्मरण कर स्थान शुद्ध करना चाहिए। होलिका के पास पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए। मंत्रोच्चार के मध्य होलिका का तीन परिक्रमा करें और अर्ध्य दे। तांबे के लोटे में जल माला रोली चावल गंध फूल कच्चा सूत बताशा गुड़ साबुत हल्दी गुलाल नारियल आदि के साथ जौ व तीसी की बालियां पूजन सामग्री में होना चाहिए। इसके बाद होलिका के पास गोबर से बने बल्ला रखें।

होलिका दहन मुहूर्त में जल मौली फूल गुलाल तथा बल्ला की बनी चार मालाये रखें। इनमे से एक माला पितरों की दूसरी हनुमानजी की तीसरी शीतला माता की और चौथी माला परिवार के लिये होती है। कच्चे सूत को होलिका के चारों तरफ तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटना चाहिए। जल व अन्य पूजन सामग्री मंत्रो के साथ होलिका में समर्पित करना चाहिए। रोली अक्षत फूल आदि पूजन के हर मंत्र में उपयोग करे। गंध पुष्प आदि अर्पित करते हुए पंचोपचार विधि से होलिका का पूजन कर जल से अर्ध्य दे। होलिका दहन के उपरान्त नयी फसल की बालियां अर्पित करें। होलिका के पवित्र भस्म को घर लाये और होली खेलने वाले दिन मस्तक पर लगाये।होली के दिन होलिका पर धार चढ़ाने का भी विधान है। लोग जल धार पुष्प धूप-दीप अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

रिपोर्टर : संदीप जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.