अम्बेडकरनगर: अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद टीम, राजस्व टीम , पुलिस टीम के सामने किया बवाल , चार लोगों को गिरफ्तार

टाण्डा / अम्बेडकरनगर: अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद टीम, राजस्व टीम , पुलिस टीम के सामने क्षेत्रीय सभासद पर हमलावर होने व जबरदस्ती बवाल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और शांति भंग की आशंका उपजिलाधिकारी के न्यायालय में पेश किया जहाँ से उनलोगों को जेल भेज दिया।

बीते गुरुवार को साँय लगभग चार बजे कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीमुद्दीनपुर नैपुरा में नगर पालिका व तहसील की राजस्व टीम नायब तहसीलदार टाण्डा राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ रास्ते का अतिक्रमण हटवा रही थी कि इसी बीच अब्दुल सलाम व उसकी पत्नी व परिवार की अन्य महिलाओं ने मौके पर ईंट पत्थर चलना शुरू कर दिया और मौके पर मौजूद सभासद शकील अहमद पर हमलावर हो गए पुलिस द्वारा समझाने पर भी न मानने की दशा में वहाँ पर मौजूद  कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना ने साथ मे गये महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों से तीन महिलाओं व एक पुरुष अब्दुल सलाम पुत्र अनवरुलहक़ ,श्रीमती रुखसाना पत्नी अब्दुल सलाम,श्रीमती फरहद पत्नी उमर, कु0 कुलसूम   पुत्री अब्दुल सलाम को शांति भंग की आशंका में  गिरफ्तार कर लिया और उपजिलाधिकारी टाण्डा न्यायालय पर पेश किया जहां से उपजिलाधिकारी ने उनलोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार अम्बेडकर नगर भेज दिया।


रिपोर्टर संदीप जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.