अम्बेडकर नगर: तहसील प्रशासन ने मार्च माह में एक करोड़ 81 लाख 65 हजार 81 रुपये की रिकार्ड तोड़ वसूली कर शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया

टाण्डा अम्बेडकर नगर: तहसील प्रशासन ने मार्च माह में एक करोड़ 81 लाख 65 हजार 81 रुपये की रिकार्ड तोड़ वसूली कर शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। उक्त सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक तहसीलदार संतोष ओझा ने बताया कि मार्च  माह में जहां पर मुख्य देय की वसूली शत प्रतिशत की गई वहीं पर विभिन विभागों से प्राप्त रिकवरी की भी वसुली की गई।जिसमे मुख देय 48724,रुपये, व्यापार कर 284376,मोटर देय 141524,विधुत देय 4291982,बैंक देय 12057552,फूड 10000,ग्राम समाज हर्जाना 5990,स्टाम्प देय 8000,रॉयल्टी देय 790802,मंडी समिति 5000,नगर पालिका 2000,सहकारिता 25000,खाद रसद 2000,कोर्ट क्लेम 271750,एम डी एम 174371 रुपये की वसूली की गई।दोनो अधिकारियों ने राजस्व संग्रह विभाग के कर्मचारियों को लक्ष्य प्राप्त पर बधाई देते हुए उनसे और भी उत्साह के साथ काम करने का संदेश दिया।

 

रिपोर्टर: संदीप जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.