केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे के दूसरे दिन कई योजनाओं का किया शिलान्यास

तिलोई, अमेठी

अमेठी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केन्द्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी  ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें अन्तर्गत गौरीगंज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 व उसके टीकाकरण तथा कोविड की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

तिलोई में आयोजित कार्यक्रम में 494.60 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिसमें  200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय में वेदांता समूह द्वारा स्थापित कराए गए प्रतिदिन 710 एलपीएम आक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर किया उद्घाटन , दूसरी ओर 286.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन निगोहां ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्था को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर परियोजना संचालित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत   गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार का वितरण किया ।

रेपोर्टर : अखिल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.