जगदीशपुर में अकीदत से निकला ऐतिहासिक जुलूस-ए-मुहम्मदी

जगदीशपुर / अमेठी : विगत वर्षों की तरह कोरोना से निपटने के बाद जगदीशपुर की सरजमीं पर लगभग तीस वर्षों बाद इस बार दुर्गा पूजा व पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन साथ साथ पड़ने पर जगदीशपुर के दोनों धर्मों के लोगों ने सौहार्द प्रेम का परिचय दिया , जिसमें एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाई दी ।जहां हिन्दु भाईयों ने भावनाओं को सम्मान देते हुए अपनी आरती बंद रखी । जिससे बिना किसी अवरोध के जगदीशपुर ब्लॉक व आसपास के सैकड़ों गांवों से जुलूस-ए-मुहम्मदी पूरी शान-शौकत एवं अकीदत से निकली। जिसमें चौराहे से फासला तय करते-करते ईदगाह रामलीला मैदान पर सभी आने वाली अंजुमनें भी जुलूसे मुहम्मदी में शामिल हुईं।

तदुपरांत जुलूसे मुहम्मदी रास्ते से होता हुआ भारी लाव-लश्कर के साथ नाका चौराहा चौराहा पहुंचा, जहां जुलूस में शामिल दूर-दराज के अखाड़ों से जुड़े लाठी-गतका के खिलाड़ियों ने शानदार करतब दिखाए और विभिन्न अंजुमनों से जुड़े लोगों ने नात पेश कर समां बांधा। तदुपरांत जुलूस बाजार शुक्ल नाका होते हुए एन बाजार के आगे मछली मंडी रोड पर स्थित बनाये गये स्टेज पर पहुंचा और यहां पर अंजुमन गुंचये इस्लाम कमेटी के सदर अल्लू मियां उर्फ रफ़ीक वारसी ,सिराज खान ,इलाके के सरपरस्त व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी मोहम्मद ,नईम पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी इलियास , समाजसेवी इमरान अंसारी, जुबेर , मासूम , मौलाना तलत रसूल ,अमीन प्रधान ,मोहम्मद मुस्लिम, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद तस्लीम  के द्वारा आने वाले सैकड़ों अंजुमन के हजारों लोगों को मुबारकबाद पेश कर मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलकर सलातो सलाम के बाद जश्ने आमदे रसूल का समापन किया गया।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अमेठी एडीशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय एडीम ,सीओ मनोज यादव पुलिस बूथ से निगरानी करते रहे ।व उनके दिशा निर्देश पर  जगदीशपुर इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी , कमरौली इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडेय जगदीश चन्द्रा , रमाशंकर तिवारी , संतोष त्रिपाठी, हरिश्चंद्र यादव ,व दोनों थानो के समस्त महिला पुलिस कांस्टेबल पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहे ।


रिपोर्टर : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.