25वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए शिवहरि विजय

अमेठी: गरीबों, मजलूमों और कमजोरों की आवाज, संघर्ष के पर्याय, राजनीति को पेशा नहीं सेवा का माध्यम समझ  हर पीड़ित की मदद के लिए रात दिन तत्पर रहने वाले नन्द महर की धरती के सपूत डॉ शिव हरि विजय तिवारी की 25वीं पुण्यतिथि पर एकबार फिर लोगों को याद आये। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण व हवन करने के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंलि सभा में दलीय निष्ठा से ऊपर समर्थकों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ जुटी। सभा को संबोधित करते हुए सगरा आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी मौनी महराज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता गोविंद सिंह, सपा के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ शिवहरि को राजनीतिक नेता नहीं बल्कि कर्मयोगी बताया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतत्व को याद करते हुए उनकी कमजोरों व मजलूमों का सच्चा हितैषी व सेवक बताया।

25 साल पूर्व आज ही दिन कार्यकर्ता के ही कार्य से उस समय के जिला मुख्यालय सुल्तानपुर जा रहे शिवहरि की सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान विंध्याशरण तिवारी, मनोज शुक्ला, बिन्नू सिंह, राम प्रकाश मटियारी, पवन शुक्ला, अजय सिंह, आदि हजारों की संख्या में समर्थक और शुभ चिंतक मौजूद रहे। अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने भी डॉ शिवहरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉ शिव हरि विजय के पुत्र व भाजपा नेता प्रियंक हरिविजय तिवारी धीरू ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने मेरे बचपन से आज तक मुझे जो स्नेह, प्यार, आत्म विश्वास और संरक्षण दिया उसके लिए आजीवन ऋणी रहूँगा और जरूरत पड़ने पर यह शरीर और इसके अंदर खून के एक एक कतरे के मौजूद रहने तक आप सभी के साथ खड़ा मिलूंगा।

रिपोर्टर : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.