खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों के साथ भाजपा कर रही सौतेला व्यवहार- हसनउद्दीन सिद्दीकी

अमेठी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मशहूर वॉलीबॉल प्लेयर व समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग प्रभारी उत्तर प्रदेश हसनउद्दीन सिद्दीकी के जिला आगमन पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने जायस कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। तथा हसन उद्दीन सिद्दीकी ने विधानसभा जगदीशपुर में होटल नशेमन के परिसर में स्कूली बच्चों से गाँव कस्बों में उभरते हुए खिलाड़ियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को मुख्य धारा पर कैसे लाया जाये इसपर चर्चा की। वहीं जैनबगंज समाजवादी पार्टी जनसभा को सम्बोधित करते हुए हसनउद्दीन सिद्दीकी ने कहा की वर्तमान सरकार खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है तथा खेल प्रशिक्षकों को जो सम्मान समाजवादी पार्टी की सरकार में मिलता रहा है उसपर भाजपा सरकार ने रोक लगा दी जिसे सपा की सरकार आते ही फिर से बहाल किया जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मिशन है कि प्रदेश के गाँव, शहर में मौजूद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाये तथा उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए वो मिलता रहे। इस मौके पर मोहम्मद इलियास, जीयाउल हक़, खुर्शीद अहमद, मौलाना गुफरान अहमद, युवजन सभा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी, निजामुद्दीन, एहतसाम खान, रिजवान अहमद, सोनू यादव, विकास यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.