विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा निकाली गई साईकिल रैली

अमेठी  :  नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर साइकिल रैली निकाली गई । साइकिल रैली का शुभारंभ अमेठी के रामलीला मैदान से मुख्य अतिथि‌ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह , उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र डॉ आराधना राज एवं डॉ धनन्जय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। साइकिल रैली रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर खेरौना  बाईपास ,धम्मौर रोड ,मुंशीगंज मार्ग होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में समाप्त हुई।इस रैली में युवाओं ने लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी तय किया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी अमेठी सचिन यादव ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहती हैं और पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है हर व्यक्ति को प्रतिदिन साइकिल चलाना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए आर आर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन साइकिल चलाना चाहिए। साइकिल से चलने में संकोच नहीं करना चाहिए। समापन कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह,  , डॉ धनंजय सिंह, उप क्रीडाधिकारी मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मुशर्रफ,पवन वर्मा आदि ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए 100प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।नेहरू युवा केंद्र अमेठी की उपनिदेशक डॉ आराधना राज सभी अतिथियों को मूमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया और उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की  विस्तार से जानकारी दी। साइकिल रैली में विकासखंड अमेठी के युवा मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ लेखाकार शिव शंकर यादव, नदीम ,आरिफ ,‌ विजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शिव कुमार मौर्य, एन वाई वी विवेक मिश्रा, सुमित्रा देवी ,विकास शुक्ला , सौरभ मिश्रा, राहुल ,संतोष ,मनीषा सुमन,कुलदीप आदि मौजूद रहे।

 रिपोर्टर : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.