मदरसा अहसनुल उलूम अहमदिया में टीचर ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन

 अमेठी :   मदरसा अहसनुल उलूम अहमदिया सातन पुरवा में टीचर ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें हौसला फाउंडेशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया रेडियो में कार्यरत डॉ महमूद आसिम ने शिक्षकों को बताया कि अच्छे अध्यापक में क्या खूबियां होनी चाहिए उसके साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को कैसे निखारा जाए और उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक अपने पढ़ाने के तरीके में कैसे सुधार लाएं।इस ट्रेनिंग में मदरसा अहसनुल उलूम अहमदिया, ब्राइट वे बालिका इंटर कॉलेज और बंगरा पब्लिक स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण की शुरुआत में डॉ मोहसिन अतीक ने ट्रेनिंग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और उसके बाद अध्यापकों से डॉक्टर महमूद आसिम का परिचय कराया और ट्रेनिंग के आखिर में ट्रेनर और अध्यापको को धन्यवाद कह कर ट्रेनिंग का समापन किया।

इस अवसर पर मदरसा अहसनुल उलूम अहमदिया के प्रिंसिपल जनाब महमूद उल हसन साहब और ब्राइट वे बालिका इंटर कॉलेज, बंगरा पब्लिक स्कूल के सह प्रबंधक मो.वैश खान और सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर तंजीम अहमद भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अकील अहमद 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.