मिलावट खोरी रोकने के लिए छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी -- सुनील कुमार

 मिलावट खोरी रोकने के लिए छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी -- सुनील कुमार
दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा टीम नेपेड़ा, बेसन, कचरी के भरे 6 नमूने*

अमरोहा : जिलाधिकारी महोदय के आदेश और शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापामार कार्रवाई कर रहा है  खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूसरे दिन अमरोहा शहर और जोया में छापे मार कार्रवाई कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 6 नमूने भर कर जांच के लिए लैवें को भेजे तथा  15 किलो के लगभग खराब और दूषित मिठाई को मौके पर नष्ट करा दिया  साथ ही खाद्य विक्रेता को नोटिस देते हुए साफ सुथरा सामान बेचने के निर्देश भी दिए खाद्य विभाग की टीम को देखकर बाजार में  हड़कंप का माहौल हो गया और दुकानें बंद हो गई  जनता के लोगों ने टीम द्वारा की गयी कार्रवाई को सही सराहा टीम ने  कचरी, बेसन, और पेड़ा आदि के नमूने जांच के लिए लैव को भेजे दिए अभिहित अधिकारी सुनील कुमार ने बताया की छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा टीम ने वर्क वाली मिठाई ्तथा रंगीन मिठाई को खरीदने व खाने से परहेज करने के लिए जनता से अपील की गई खाद्य  सुरक्षा टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार, महेश कुमार, तन्मय अग्रहरि, यदुवीर सिंह रहे।

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.