स्टेट हाइवे पर मोटरसाकिल एवं कार के बीच दुर्घटना हुई
अशोकनगर : शाढ़ौरा थाने के नगऊखेड़ी गांव और रेलवे फाटक के बीच गुना अशोकनगर स्टेट हाइवे पर मोटरसाकिल एवं कार के बीच दुर्घटना हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। जबकि दो घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद यहां से निकल रहे
अशोकनगर sdop विवेक शर्मा ने घायलों को अपने वाहन से शाढ़ौरा अस्पताल भेजा है। घटना स्थल पर पहुंचे शाढ़ौरा नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष रवि मोहने ने बताया कि एक कार ने अपने आगे चल रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल में भिड़ गई।इस घटना एक व्यक्ति की गंभीत हालत है जबकि दो व्यक्ति घायल है। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मोटर साइकिल में टक्कर मारने के बाद कार चला रहा ड्राइवर उसे वही छोड़ कर भाग गया। रवि मोहने ने बताया कि घटना के बाद वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने 112 को फोन लगाया था,एंबुलेंस आती इससे पहले अशोकनगर से आ रहे एसडीओपी विवेक शर्मा ने अपनी गाड़ी रोकी एवं घायलों कोउसमें बैठा कर शाढ़ौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया और खुद काफी देर वहीं रुक रहे।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.