किसान यूनियन भानु टीम ने मंच पर फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ कराया

औरैया :     भारतीय किसान यूनियन भानु टीम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमान दीपक सिंह जी, प्रदेश महासचिव श्रीमान अनिल चौहान जी, श्रीमान डॉ अभिनव आर्या प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, श्रीमान कालीचरण जी प्रभारी इटावा, श्रीमान जितेंद्र परिहार कानपुर मंडल महामंत्री, श्रीमान महानदर मौजा प्रभारी इटावा, श्रीमान अतर सिंह पाल जी ब्लाक महासचिव, श्रीमान प्रमोद यादव जी ब्लॉक संगठन मंत्री, श्रीमान रामवीर सिंह यादव जी ब्लॉक प्रचार मंत्री, मिलन यादव ब्लॉक मीडिया प्रभारी, दरवेश सिंह यादव सक्रिय सदस्य, रामशरण सिंह आदि लोग बरौना कला ऐरवा की रामलीला का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन भानु टीम ने मंच पर फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ कराया ।
बहुत बहुत धन्यवाद सभी पदाधिकारियों का जो आप सभी लोग मेरे पैतृक गांव बरौना कलां की रामलीला में पधारे और आप सभी 10 - 15 लोगों के द्वारा रामलीला का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया कमेटी के द्वारा सभी को प्रतीक चिह्न व मुख्य अतिथियों का सम्मान किया और सभी लोगों के द्वारा टोटल 720 रुपये का कमेटी को सहयोग किया गया धन्यवाद। एरवाकटरा मुस्लिम समाज छोड़कर जाना तानी बने अभिनव आर्य ने श्रीजनसहयोगी रामलीला बरौना कला फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने रामलीला आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी भी आम लोगों से साहित्य की कार्यक्रम के बाद उनका प्रतीत चिहन ब कटका पहनाकर शिशुपाल सिंह शाक्य, अवधेश तिवारी, नितिन तिवारी, राम भजन शाक्य, जितेंद्र शाक्य, विमलेश शाक्य, आनंद शरण श्रीवास्तव ने स्वागत किया। उन्होंने अपने निजी जिंदगी के बारे में बताया कि वह बचपन से ही पूजा पाठ ध्यान साधन महामंत्रजय मंत्र काजल किया करते थे।

रिपोर्टर : अनूप शाक्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.