१३ बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ,CATC -XII में आज इस कैंप के आठवें दिन अनेक प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन

औरंगाबाद : १३ बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ,CATC -XII में आज इस कैंप के आठवें दिन अनेक प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम सुबह सभी कैडेटों का पीटी कराया गया ,इसके बाद एनसीसी कैडेट को ड्रिल के माध्यम से पूरे डिसिप्लिन को सिखाया गया ।इसके बाद पी आईं स्टाफ के द्वारा दूरी नापने के तरीकों को और उसके अलावा लड़ाई की हालत में इस्तेमाल होने वाले फील्ड सिग्नल की जानकारी दी गई। आज इस कैंप के दौरान पूर्व एनसीसी कैडेट्स नंदिनी और भारती ने अपने एनसीसी के एक्सपीरियंस को सभी कैडेटों के साथ साझा किया। सभी कैडेटों ने अपने सीनियर कैडेट की बात को बहुत ही ध्यान से सुना और अपने सीनियर कैडेट का धन्यवाद किया । इसके बाद ANO लेफ्टिनेंट अक्षय जैन ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी में मिलने वाले इंसेंटिव की जानकारी सभी के साथ साझा की। साथ ही यह भी बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने शाम को गेम और कल्चर प्रोग्राम की तैयारी अच्छे तरह से कर रहे हैं । इस बारिश के बावजूद एनसीसी कैडेट्स का जोश और डिसिप्लिन बड़े ऊंचे दर्जे का देखा गया ।और सभी कैडेट्स ने अपने सभी इंस्ट्रक्टर का तहे दिल से धन्यवाद किया। आज के इस प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेते हुए कैंप के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि इस कैंप में सभी बच्चे बड़ी ही जोश और उत्साह के साथ सभी प्रशिक्षन को प्राप्त कर रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज एवं बटालियन के सभी सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमाकांत सिंह
No Previous Comments found.