देव महोत्सव के संस्थापक और महान समाजसेवी और श्यामदेव पासवान की पुण्यतिथि आयोजित

औरंगाबाद :    देव महोत्सव के संस्थापक और महान समाजसेवी रंजीत सिंह और श्यामदेव पासवान की पुण्यतिथि आयोजित करने का लिया गया निर्णय  उक्त निर्णय  जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड इकाई देव की आज हुई बैठक में लिया गया। बैठक सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में पूर्व प्रधानाध्यापक श्री रामधारी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की देव महोत्सव 1992 में शुरू किया गया था ।शुरुआती काल में सटवट निवासी रंजीत सिंह और मल्हारा निवासी श्याम देव पासवान का देव महोत्सव आयोजन में अहम भूमिका रही है ।साथ हीजिले के सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते थे । दोनों की पुण्यतिथि समारोह संयुक्त रुप से  21 नवंबर को 2 बजे  से सहदेव चौधरी पुस्तकालय  देव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।इस अवसर पर दोनों की व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा ।साथ ही जिले के नामचीन समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा ।बैठक में जनेश्वर यादव,डा महेंद्र हार्ड ,अनिल कुमार सिंह ,निर्मल कुमार सिंह, इकबाल अहमद ,बलराम चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता ,रत्नेश कुमार सिंह, कृष्णा दुबे, बिनोद चौधरी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर : रमाकांत सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.