अयोध्या : प्रधानमंत्री आवास में रुदौली में हो रहा खेल भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी,शासन की मंशा पर फेर रहे पानी

भेलसर-अयोध्या : केंद्र व प्रदेश सरकार जहाँ एक तरफ गरीबो को छत मुहैया कराने के लिए कृत संकल्प है वही स्थानीय अधिकारी उसमे रोड़ा अटका रहे है वे पात्र को अपात्र व अपात्र को पात्र बनाकर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे है। मामला रुदौली ब्लाक के जहाँगीरा बाद,करीम पुर व कूढा सादात सहित अन्य गांवों का है।ग्राम जहाँगीरा बाद निवासी रामरती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर  शिकायत की है कि मेरा मौके पर छप्परीय आवास है मैं आवास की पात्र महिला हूं मेरा आवास की सूची में नाम भी था आवास का पैसा खाते में आने ही वाला था कि गांव के विरोधियों ने फर्जी शिकायत कर दी जिससे एड़ीओ कोआपरेटिव जय चन्द ने मौके की जांच किये वगैर उसे अपात्र लिख दिया।इसी तरह फूला ने भी शिकायत की है कि उसका भी छप्परीय आवास है लेकिन बिना मेरा घर देखे मुझे भी अपात्र घोषित कर दिया।वहीं ग्राम करीम पुर में प्रधानमंत्री आवास की सूची में 31 पात्र लाभार्थियों के नाम दर्ज थे लेकिन अचानक बिना जांच पड़ताल के सभी लाभार्थियों के नाम सूची से कर्मियो ने गायब कर दिया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अधिवक्ता अलगू ने इसकी शिकायत बीडीओ रुदौली व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव से लेकर सांसद तक से की लेकिन पात्रो का नाम अभी तक सूची में नही जुड़ पाया है। जानकारी करने पर मालुम हुआ कि पात्र लाभार्थियों के नाम 5 एकड़ से अधिक भूमि दर्शा कर उन्हें अपात्र कर दिया गया है। जबकि सूची में ऐसा कोई नही है जिसके नाम 2 एकड़ भी जमीन हो।फूलकला,प्रभात यादव,जैतुल बानो,शाह मोहम्मद,मेराज,सिराज,शीला सहित अन्य कई नाम ऐसे है जिनके नाम एक धुर भी जमीन नही है लेकिन विकास विभाग के अधिकारियों ने इन्हें पांच एकड़ भूमि का मालिक बना कर अपात्र कर दिया।

ग्राम कुढ़ा सादात निवासी अनन्त राम,राम राज,कंधई लाल आदि ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि ग्राम सभा मे सचिव व ग्राम प्रधान की मिली भगत के कारण गरीब पात्रो को आवास का लाभ नही मिला है जबकि सन्त राम पुत्र मनी राम,राम केवल पुत्र छेदी लाल,अर्जुन पुत्र छेदी,नौमी लाल पुत्र राम दत्त,रम्पता पुत्री दयाराम,फूलकला पत्नी राम उदित सहित अन्य अपात्रो को बीस बीस हजार रुपये लेकर आवास दे दिया है जबकि इन लोगो के पहले से ही पक्के मकान बने हुए है।सभी अपात्र के श्रेणी में आते है।शिकायतकर्ताओ ने जिलाधिकारी से आवास के लाभार्थियों के आवास की भौतिक सत्यापन की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बंध में परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने बताया कि मामले की जाँचकर कार्यवाही की जाएगी।

 रिपोर्टर : नीलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.