अमानीगंज के मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट कोटिया अमानीगंज में बनाए गए

अयोध्या: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दृष्टिगत विकास खण्ड अमानीगंज के मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी गर्ल्स  इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट कोटिया अमानीगंज में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया तथा मतगणना को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी/प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री विकास सिंह ने बताया कि विकास खण्ड अमानीगंज में 240 बूथों पर होंगे जिसकी मतगणना हेतु 22 मतगणना टेबल बनाये जाने हैं।  जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम के सामने बरामदे में समस्त मतगणना टेबलों को शीघ्र बनाकर बेहतर सुरक्षा हेतु जाली व वैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कराने व छाया हेतु आवश्यकतानुसार टेंट लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गाड़ियों की पार्किंग हेतु विद्यालय के सामने की जमीन को खाली कराकर आवश्यकतानुसार समतल कराने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय से स्ट्रांग रूम/ मतगणना स्थल को जोड़ने वाली सड़क को पीडब्ल्यूडी के माध्यम से गड्ढा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में सुरक्षा की दृष्टि से वैरिकेटिंग व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी खंडासा को निर्देशित किया।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.