मिल्कीपुर के युवा एवं तेजतर्रार जिपं सदस्य उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने का फैसला बदला

अयोध्या : मिल्कीपुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे युवा प्रत्याशी सुशील मिश्रा ने मैदान छोड़ने का निर्णय ले लिया है।हालांकि अचानक उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से उनके समर्थक खासे नाराज हैं।लेकिन जिपं सदस्य प्रत्याशी सुशील मिश्रा ने क्षेत्र के लोगों को भेजे गए मैसेज में लिखा है कि क्षेत्र की देवतुल्य जनता के श्री चरणों में प्रणाम करते हुए सूचित करना चाहता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता था। लेकिन शायद मुझमें कुछ कमियां रहीं होगींं इसलिए पार्टी ने मुझ पर भरोसा नहींं जताया।इसलिए मैंने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर एवं मेरे निवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा एवं जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने पार्टी हित में मुझसे चुनाव न लड़ने का आग्रह किया।जिसे मैंने पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते सहर्ष स्वीकार किया और चुनाव न लड़ने की घोषणा करता हूं।मैं जानता हूं मुझे चाहने वाले एवं मेरे युवा साथी मेरे इस फैसले से बेहद नाराज हैं मैं ऐसे सभी भाइयों से हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं आप सबके साथ सहयोग प्यार दुलार एवं आशीर्वाद देने के लिये मेरे अंदर जब तक सांस रहेगी तब तक आप सभी का आभारी रहूँगा।एक युवा होने के नाते जो सपने हमने अपने युवा साथियों एवं क्षेत्र की जनता के लिये देखे थे उसे बिना पद पर रहते हुए पूरा करने का प्रयास करता रहूंगा। आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरे आराध्य भगवान श्री राम को भी अपना सर्वस्व त्याग करते हुए वन को जाना पड़ा था मैं तो मामूली इंसान हूं।मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के साथ हर दुःख सुख में एक बेटे एक भाई के रूप में सदैव खड़ा मिलूंगा।आप सभी का मुझे अपार प्यार दुलार आशीर्वाद मिला। उन्होंने आगे बड़े मार्मिक ढंग से मतदाताओं से माफी भी मांगी है।उन्होंने लिखा कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो अपना बेटा अपना भाई समझकर मुझे माफ़ कर देना।।

रिपोर्टर: सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.