जगह जगह सड़क टूटने से हो रही है दुर्घटनाएं: पंडित शिवदयाल तिवारी

बलिया रेवती थाना अंतर्गत ग्रामसभा मुनिछपरा के एक पुरवा लक्ष्मीपुर निवासी अवकाश प्राप्त उप निरीक्षक शिवदयाल तिवारी ने कहा कि लक्ष्मीपुर और चौबे छपरा के बीच जगह जगह सड़कें टूट गई है जिसकी वजह से आम जनमानस दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है। बीते तीन-चार वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है। जिसका एक प्रमुख कारण सड़कों का जगह-जगह से टूट जाना है। उन्होंने कहा कि 10 चक्का वाहन ट्रक, ट्रैक्टर मोटरसाइकिल और साइकिल चालक आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो जा रहे हैं। पिछले 6 महीने में आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो गए जिनमें दो तीन लोगों की मौत भी हो गई। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए  बलिया जिलाधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि लक्ष्मीपुर से लेकर चौबे छपरा मुख्य सड़क पर बने गड्ढे को तत्काल मरम्मत किया जाए।

जिससे आम जनजीवन आराम से सड़क यात्रा कर सकें। उप निरीक्षक शिवदयाल तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि सड़क की जर्जर समस्या से आम जनजीवन को निजात दिलाएं ताकि बड़े हादसे को टाला जा सके। कहा कि अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। सड़क पर छोटी बड़ी गाड़ियां चल रही हैं लेकिन जैसे ही रेवती बैरिया मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर और चौबे छपरा के पास पहुंचती है तो ऐसा लगता है कि कभी भी कोई भयंकर दुर्घटना हो सकता है। अंत में उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कम से कम सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाने में मददगार सिद्ध हो।

रिपोर्टर: गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.