प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडे ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित, भेंट की साइकिलें

प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडे ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित, भेंट की साइकिलें नवसृजित कुमारगंज से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की समाजसेवी ने कर दी घोषणा साइकिल पाकर खिल उठे कार्यकर्ताओं के चेहरे 50 समर्थकों को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन पांडे ने वितरित की साइकिल

मिल्कीपुर : अयोध्या प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडे ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे के चुनाव क्षेत्र के 50 कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें साइकिल भेंट की। समाजसेवी ने अपने करीबी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजन पांडे ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज से नगर पंचायत चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की। शिवनाथपुर कुमारगंज स्थित आवास पर आयोजित साइकिल वितरण समारोह में उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ तृप्ति पांडे ने कार्यकर्ताओं को कुर्ता, पजामा व गमछा देने के बाद माल्यार्पण कर उनका स्वागत सत्कार करते हुए साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजन पांडे ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदैव उनके सुख-दुख में खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं गोवर्धन निराश नहीं करेंगे। क्षेत्र के विकास का पाई पाई हिसाब वह लोगों को देते रहेंगे। जिला पंचायत क्षेत्र में साइकिल के साथ सिलाई मशीन किसानों के लिए दवा छिड़कने की मशीन व धाम ओसाई के लिए पंखों का वितरण भी आगामी वर्ष में किया जाएगा। राजन पांडे ने यह भी कहा कि इस वर्ष नवंबर दिसंबर के महीने में ही 10 हजार निर्धन गरीब पात्र लोगों में कंबल वितरित कर किया जाएगा। क्योंकि जनवरी माह में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इसलिए यह भी समारोह नंबर दिसंबर के महीने में ही आयोजित किया जाएगा। समारोह में उनके दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक सहित क्षेत्रीय ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्टर: सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.