कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी

मिल्कीपुर/ अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के तत्वाधान में मात्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा माननीय कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर ग्राम गडोली, पोस्ट खंडासा, तहसील मिल्कीपुर अयोध्या में महिलाओं की सामाजिक स्थिति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कुल 50 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता मात्स्कि महाविद्यालय डॉ पी एस प्रमाणिक द्वारा किया गया ,एवं उनके द्वारा समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्व को विस्तार से बताए गया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ उमा देवी ने महिलाओं के विचारों का परिवार एवं समाज के विकास में महत्व को दर्शाते हुए महिलाओं को समूह बनाकर रोजगार के नए अवसर सृजित करने का सुझाव दिया तथा समूह में रोजगार के अवसरों को सृजन करने हेतु विभिन्न तरह के दुग्ध उत्पादों को बनाने की विधियों को भी बताया। मात्स्यकि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री एस के वर्मा ने परिवार में महिलाओं की स्थिति को बताते हुए कहा कि महिलाएं परिवार के समग्र विकास की धुरी होती हैं एवं पुरुषों को उनके विचारों को महत्व देना चाहिए ।  

मात्स्यिकी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी प्रसाद ने मत्स्य पालन में रोजगार के अवसर को बताते हुए समन्वित कृषि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डॉ दिनेश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान पर व्याख्यान दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ सी पी सिंह सह प्राध्यापक द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम मात्स्यिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों के अतिरिक्त श्री सुभाषचंद्र, बृज भवन ,ग्राम प्रधान ,श्रीमती सुचित्रा देवी, ग्राम सिरौली के प्रधान श्री रितुराज सिंह पांडे, पूर्व प्रधान ग्राम बरौली श्री दीपक सिंह ,श्री नारायण सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.