आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन

मिल्कीपुर/ अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत प्रदेश में कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन बढ़ाने हेतु भारत सरकार द्वारा "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के अंतर्गत, विज्ञान वर्ग से दसवीं पास चयनित अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए द्वितीय मैत्री प्रशिक्षण का 30 दिवसीय आयोजन प्रारंभ हो गया है। इस प्रशिक्षण में उन्नाव जिले के 24 एवं श्रावस्ती जिले के 6 कुल 30 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं।

जिलावार प्रशिक्षणार्थियों का चयन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पहले ही किया जा चुका है। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालयों एवं डेयरी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। प्रशिक्षण का आयोजन पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के पशु मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में  30 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करके प्रमाण पत्र वितरित किया जा चुका है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आर के जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए मैनुअल को प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने बताया कि प्रशिक्षित अभ्यर्थी कृत्रिम गर्भाधान को किसान के द्वार द्वार तक पहुंचा करके अपने आप को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाकर दूध उत्पादन में बढ़ोतरी करेंगे। इस प्रकार भारत में दुग्ध उत्पादन बढ़ जाएगा जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद में भी वृद्धि करके भारत को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाएगा।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.