कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का प्रयास लाया रंग, उत्तर प्रदेश शासन ने कृषि विज्ञान केंद्र हेतु हस्तांतरित किया भूमि।

मिल्कीपुर/ अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र, जनपद- सोनभद्र को उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव  शत्रुंजय कुमार सिंह का पत्र दिनांक 27-12 2021, जो निदेशक कृषि, उत्तर प्रदेश शासन को संदर्भित है , के द्वारा राजकीय कृषि क्षेत्र मंगुराही, रावटर्सगंज,सोनभद्र  की 12.1457 है (30एकड़) भूमि जो कृषि विभाग के स्वामित्व में है, को कृषि विज्ञान केंद्र, सोनभद्र जो आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत है को जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा संस्सुति एवं मंत्री परिषद द्वारा लिए गए निर्णयानुसार कृषि विभाग से कृषि विज्ञान केंद्र को हस्तांतरित किए जाने की कार्यवाही किए जाने का आदेश निर्गत् कर दिया गया है जो कि नि:संदेह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के अथक् प्रयास एवं इच्छाशक्ति का प्रतिफल है।

 कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2004 में उक्त के.वी.के. का स्थापना हुआ था, जो विश्वविद्यालय के कृषि शोध प्रक्षेत्र तीसुही, मिर्जापुर की भूमि एवं भवन से संचालित किया जा रहा था। कृषि विज्ञान केंद्र का अपनी भूमि एवं भवन न होने से अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, डॉ सिंह ने कहा कि अब सरकार द्वारा भूमि हस्तगत् करा देने से कृषि विज्ञान केंद्र सोनभद्र का अपना भवन, प्रशिक्षण केंद्र, लैब एवं प्रयोगिक शोध प्रक्षेत्र हो जाने से अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर किसानों को खेती की तकनीकी शिक्षा देने में सफल होगा ।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय को भूमि हस्तगत् कराने में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं निदेशक कृषि का विशेष योगदान रहा जिसके लिए कुलपति एवं निदेशक प्रसार आदि ने उनके द्वारा किए गए प्रयास प्रयास हेतु धन्यवाद देते हो प्रसन्नता की ।

रिपोर्टर :  सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.