विधायक गोरखनाथ बाबा ने पुस्तकालय कक्ष एवं शौचालय का किया लोकार्पण

मिल्कीपुर/ अयोध्या: मिल्कीपुर तहसील परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता पुस्तकालय कक्ष एवं शौचालय का लोकार्पण मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री बाबा ने मिल्कीपुर तहसील के समस्त अधिवक्ताओं को कलाई घड़ी देकर सम्मानित भी किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ताओं सहित वादकारियों के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था कराए जाने का ऐलान किया। तहसील परिसर में 10 लाख 81 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित पुस्तकालय कक्ष एवं 4 लाख 40 हजार रुपए की लागत से निर्मित कराए गए शौचालय का लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक गोरखनाथ बाबा ने पुस्तकालय कक्ष एवं शौचालय का लोकार्पण किया। अधिवक्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री बाबा का मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ चलाई गई योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मौजूद अधिवक्ताओं से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ एक बार फिर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा एवं भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अधिवक्ताओं के हितार्थ सरकार द्वारा किए गए प्रयास एवं कार्यों को सराहा। समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिवराज त्रिपाठी ने विधायक द्वारा अधिवक्ताओं हेतु निर्मित कराए गए अधिवक्ता पुस्तकालय कक्ष एवं शौचालय पर आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह को अधिवक्ता संघ महामंत्री एमपी सिंह एवं उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार हेमंत गुप्ता,  शीतला प्रसाद बाजपेई, महेश ओझा, पवन कुमार शुक्ला, अमरजीत सिंह, प्रधान पवन पांडे, विवेक पांडे सहित समस्त अधिवक्ता एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.